डॉक्टरों ने हासिल की बड़ी कामयाबी, सालों से बिस्तर पर पड़ी महिला के चारों जोड़ बदले, पढ़ें पूरी रिपोर्ट

डीएन ब्यूरो

जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले छह साल से बिस्तर पर पड़ी एक महिला के दोनों घुटनों और कूल्हे के जोड़ों को सफलतापूर्वक बदल दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


जयपुर: जयपुर के राजकीय सवाई मान सिंह अस्पताल के डॉक्टरों ने पिछले छह साल से बिस्तर पर पड़ी एक महिला के दोनों घुटनों और कूल्हे के जोड़ों को सफलतापूर्वक बदल दिया।

एक चिकित्सक ने बताया कि एसएमएस अस्पताल में यह पहली बार है कि किसी मरीज के चारों जोड़ बदले गए हैं। यह राजस्थान का सबसे बड़ा सरकारी क्षेत्र का अस्पताल है।

गठिया रोग से पीड़ित नागौर निवासी 48 वर्षीय महिला एक कदम भी नहीं चल पाती थी और पिछले छह साल से बिस्तर पर थी।

ऑर्थोपेडिक विभाग की यूनिट-4 के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ. रतन लाल दायमा, डॉ. अनुराग धाकड़ और अन्य चिकित्सकों ने उनका ऑपरेशन किया।

अस्पताल के ट्रामा सेंटर के प्रभारी डॉ अनुराग धाकड़ ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया,“उनके दोनों घुटनों को तीन सप्ताह पहले बदला गया था और दोनों कूल्हों के जोड़ों को बदलने के लिए ऑपरेशन सोमवार को किया गया। चार जोड़ों को सफलतापूर्वक बदल दिया गया है और वह अगले कुछ हफ्तों में चलने में सक्षम हो जाएंगी। ”

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत जोड़ प्रतिस्थापन ऑपरेशन समेत पूरा इलाज मुफ्त किया गया।

चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के लागू होने से पहले एक जोड़ को बदलने की लागत लगभग 1.25 से 1.50 लाख रुपये आती थी।










संबंधित समाचार