चक्कर आना या अचानकर सिर चकराना कई गंभीर बिमारियों का संकेत हो सकता है। ऐसे में जरूरी है की आप उन उपायों को अपनाएं और आने वाली परेशानी से बचें। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ की ये खास रिपोर्ट
चक्कर आना
चक्कर आना या अचानकर सिर चकराना कई बीमारियों का संकेत भी हो सकता है।
गंभीर बिमारियां
जैसे, एनीमिया, बीपी कम होना, हार्ट का कमजोर होना, ब्रेन ट्यूमर।
बिनाइनपैरॉक्सिस्मल पोजिशनल वर्टिगो
चक्कर आने की इस समस्या को बिनाइनपैरॉक्सिस्मल पोजिशनल वर्टिगो कहा जाता है।
सूखा धनिया
सूखा धनिया चक्कर की समस्या दूर करने का एक सदियों पुराना तरीका हैं।
अदरक
चक्कर आने की स्थिति में आप अदरक का छोटा पीस मुंह में रखकर इसे टॉफी की तरह चूसें।
पुदीना पत्तियों की चाय
चक्कर आने पर आप पुदीना पत्तियों की चाय बनाकर पीएं।
डाइनामाइट न्यूज़ के ऐप के लिए आप
यहां क्लिक कर सकते हैं.
हमें
फ़ेसबुक और
ट्विटर पर फ़ॉलो करें. हमारे
टेलीग्राम चैनल को सब्सक्राइब करें