Dn Exclusive: दिल्ली के इस इलाके के लोग आखिर क्यों हुए पलायन को मजबूर, देखिये Ground Zero से पूरी हकीकत

डीएन ब्यूरो

देश की राजधानी के एक खास इलाके के लोग पलायन करने को मजबूर हो गये हैं। देखिये डाइनामाइट न्यूज़ की ग्राउंड जीरो से ये खास रिपोर्ट



नई दिल्ली: ब्रह्मपुरी गली नंबर-12 में मस्जिद निर्माण विरोध में करीब डेढ़ दर्जन हिंदू परिवारों ने अपने घरों के बाहर ‘मकान बिकाऊ है’ के पोस्टर चस्पा कर दिए। मामला इतना तूल पकड़ गया कि पुलिस ने बैरिकेड लगाकर गली की नाकेबंदी कर सुरक्षा बल तैनात कर दिए।

डाइनामाइट न्यूज़ ने ग्राउंड जीरो पर जाकर वहां रह रहे परिवारों से बातचीत की। वहां लोगों ने उनको बताया कि गली नंबर-13 में बनी मस्जिद को नियम विरुद्ध गली नंबर-12 तक विस्तार दिया जा रहा है।

निर्माण स्थल पर लगे नगर निगम का कारण बताओ नोटिस स्पष्ट है कि तथ्य छिपाकर नक्शा स्वीकृत कराया गया, जिस कारण फरवरी मध्य में निर्माण कार्य रुकवा दिया गया था। आरोप है कि नक्शा आवासीय श्रेणी में स्वीकृत हुआ था लेकिन अब वहां मस्जिद का निर्माण कार्य शुरु हो गया है। 

यह भी पढ़ें | दिल्ली ने जनता को क्या है बजट से आस, देखिये बजट पर जनता से चर्चा

स्थानीय लोगों ने बताया कि दो भूखंडों को जोड़ कर उस पर गली नंबर-13 की मस्जिद को विस्तार देने के लिए शुरुआती निर्माण कार्य डेढ़ महीने पहले शुरू कराया गया था।

हिंदू परिवार बोले ये बात

मस्जिद का एक गेट गली नंबर-12 बनाने के लिए उसका ढांचा भी बना दिया गया, जिसे नीली छीन से ढक कर रखते थे। इस स्थल से 100 मीटर की दूरी पर पुराना शिव मंदिर है। इसके पास मस्जिद बनेगी और उसका गेट खुलेगा तो किसी न किसी दिन विवाद खड़ा होगा।

यह भी पढ़ें | Delhi Assembly Polls: Arvind Kejriwal ने चला 'Sanjeevini' दाव, देखिये Delhi के बुजुर्गों की राय

त्योहारों पर भीड़ जुटेगी तो दोनों ही समुदाय के लोगों को दिक्कत होती। लोगों का आरोप है कि जानबूझ कर निर्माण कराकर हिंदू परिवारों को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है।

लोगों का यह भी आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक आकर गालियां देते हैं और रात के वक्त हुड़दंग मचाते हैं और उनके घरों के गेट व दुकानों के शटर पर पत्थर मारते हैं। 










संबंधित समाचार