DN Exclusive: कौन बनेगा महराजगंज जिले का नया सीडीओ? चर्चाओं का बाजार गर्म

गौरव सिंह सोगरवाल को महराजगंज जिले से तबादला हो गया है लेकिन अभी तक सीडीओ के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गयी है। ऐसे में सवाल यह है कि इस पर पर कौन अफसर नियुक्त होगा? पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 23 February 2023, 12:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: गौरव सिंह सोगरवाल को महराजगंज जिले से तबादला हो गया है लेकिन अभी तक सीडीओ के पद पर किसी की तैनाती नहीं की गयी है। ऐसे में सवाल यह है कि इस पर पर कौन अफसर नियुक्त होगा?

2017 बैच के आईएएस गौरव सिंह सोगरवाल को गोरखपुर का नगर आय़ुक्त बनाया गया है। इससे पहले भी गौरव गोरखपुर जिले में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के रुप में एसडीएम सदर के पद पर कार्य कर चुके हैं। इनकी पत्नी अनुज मलिक भी 2017 बैच की आईएएस हैं। ये फिलहाल प्रतीक्षारत चल रही थीं और तीन दिन पहले ही इनको गोरखपुर मंडल का अपर आय़ुक्त और संभागीय नियंत्रक बनाया गया था।

यह भी पढ़े: बड़ी खबर: महराजगंज के सीडीओ गौरव सिंह सोगरवाल का तबादला, एक बार फिर पहुंचे गोरखपुर 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक शासन ने अभी तक किसी को यहां नियुक्त करने का निर्णय नहीं लिया है। जल्द ही इस पद तैनाती का ऐलान होगा लेकिन अंदर की खबर यह है कि दो आईएएस और एक वरिष्ठ पीसीएस इस पद पर काबिज होने के लिए लाबिंग कर रहे हैं।

सीडीओ का पद काफी धनकमाऊ होता है और शासन की तमाम महत्वपूर्ण ग्रामीण योजनायें सीडीओ की टेबल से होकर गुजरती हैं, इसके अलावा सीडीओ जिला पंचायत का मुख्य अधिकारी भी होता है। ऐसे में इस धनकमाऊ पद पर कई निगाहें टिक गयी हैं।