महराजगंज: पुरन्दरपुर थाने के नायब दारोगा पर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट का आरोप, जानिये पूरा मामला

महराजगंज के पुरन्दरपुर थाने के नायब दारोगा पर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 July 2022, 7:09 PM IST
google-preferred

पुरन्दरपुर (महराजगंज): जनपद के पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सभा सिंहपुर थरौली के टोला खुखुड़ियहवा गांव के एक परिवार के लोगों ने नायब दरोगा रमेश कुमार पर महिलाओं से अभद्रता और मारपीट करने का गंभीर आरोप है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नायब दारोगा रमेश कुमार पर आरोप है कि वह रविवार की सुबह बिना वर्दी के गांव पहुंचे और रामधनी नामक व्यक्ति को बिना मामला बताए उसका कालर पकड़ा और उसे जबरन थाने ले जाने लगे। इस दौरान रामधनी की पत्नी और बेटियों ने दारोगा को रोकने की कोशिश की।

आरोप है कि विरोध करने पर दारोगा रामधनी की पत्नी और बेटियों पर ऊपर बिगड़ गए और उनके साथ बदतमीजी करने लगे। पीड़ितों के अनुसार दरोगा ने उनका मोबाइल भी छीन लिया। दरोगा और रामधनी के घर की महिलाओं के बीच काफी तीखी झड़प हुई।

बताया जाता है कि विवाद बढ़ने पर दरोगा ने थाने फोन किया और फोर्स बुला ली, जिसके बाद दारोगा रामधनी उसकी पत्नी को थाने ले गए।

इस मामले पर डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में एसआई रमेश कुमार ने सभी आरोपों को निराधार बतया।

डाइनामाइट न्यूज़ से बातचीत में पुरन्दरपुर थाना प्रभारी विवेक सिंह ने बताया कि एससी का मामला था, मौके पर कुछ विवाद की खबर थी। इसलिए नायब दरोगा मौके पर गए थे। पुलिस से किसी प्रकार का विवाद नहीं हुआ है।

Published :