DN Exclusive: सपा नेता आदित्य यादव बोले- ये चुनाव देश की राजनीति का टर्निंग प्वाइंट, देखिये पूरा इंटरव्यू
समाजवादी पार्टी के नेता और बदायूं से चुनाव लड़ रहे आदित्य यादव इन दिनों आजमगढ़ में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। इस मौके पर आदित्य यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के खास बातचीत में कई तीखे और सियासी सवालों का सीधा जवाब दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की ये एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
आजमगढ़: समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव के पुत्र आदित्य यादव पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं। सपा ने उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से उनका प्रत्याशी बनाया है, जहां वोटिंग हो चुकी है। आदित्य यादव इन दिनों आजमगढ़ में अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं।
आजमगढ़ में व्यस्त चुनावी कार्यक्रमों के बीच वकत निकालकर आदित्य यादव ने डाइनामाइट न्यूज़ के साथ खास बातचीत की। डाइनामाइट न्यूज़ को दिये इस इंटरव्यू में आदित्य यादव ने कई तीखे और सियासी सवालों को सीधा जवाब दिया।
यह भी पढ़ें |
Lok Sabha Election: सपा में शामिल हुए गुड्डू जमाली, अखिलेश यादव की मौजूदगी में साइकिल की सवारी का ऐलान
डाइनामाइट न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में आदित्य यादव ने कहा कि ये लोकसभा चुनाव देश की राजनीति के लिये टर्निंग प्वाइंट साबित होने वाला है। उन्होंने कहा कि आजमगढ़ के युवाओं में इस चुनाव को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। युवाओं को जोश बताता है कि इस बार बदलाव होने वाला है और यह बदलाव देश की राजनीति के लिये टर्निंग प्वाइंट साबित होंगे।
आदित्य यादव ने दावा किया आजमगढ़ सीट पर धर्मेंद्र यादव की जीत सुनिश्चित है। उन्होंने कहा कि यहां समाजवादी पार्टी को सभी वर्ग के लोगों का समर्थन मिल रहा है। खासकर युवाओं से खूब समर्थन मिल रहा है।
यह भी पढ़ें |
VIDEO: आजमगढ़ में बढ़ा सियासी तापमान, लोकसभा चुनाव के ताजा माहौल पर देखिये ये वीडियो