DN Exclusive: महराजगंज जिला पंचायत भिड़ंत मामले में अपर मुख्य अधिकारी की कुर्सी खतरे में

कल जिला पंचायत बोर्ड की बैठक में सत्तारुढ़ भाजपा के दो विधायकों के भिड़ंत की खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर सबसे पहले चलने के बाद जिले से लेकर लखनऊ तक में हड़कंप मचा हुआ है। इस मामले ने अब एक नया मोड़ ले लिया है। सुपर एक्सक्लूसिव खबर…

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 September 2024, 5:08 PM IST
google-preferred

महराजगंज: सत्तारुढ़ भाजपा के दो विधायकों प्रेमसागर पटेल और ऋृषि त्रिपाठी ने जिला पंचायत के अपर मुख्य अधिकारी अभय सिंह के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखा है।

यह भी पढ़ें: बजट आवंटन को लेकर सत्तारुढ़ दो विधायक आपस में भिड़े

डाइनामाइट न्यूज़ को दी गयी जानकारी के मुताबिक दोनों विधायक अभय सिंह से खफा हैं। वजह ये अपने ही आदेशों का पालन कराने में अक्षम निकले।

बोर्ड की बैठक के बाबत सभी सदस्यों को अभय सिंह ने पत्र लिखा। पत्र में स्पष्ट रुप से दर्शाया गया है कि शासनादेशों के मुताबिक सदस्यों के प्रतिनिधियों को बैठक में भाग लेने की अनुमति नहीं होगी फिर भी मंत्री के प्रतिनिधि सहित तमाम व्यक्ति प्रतिनिधि के नाम पर बैठक में मौजूद रहे। 

यह भी पढ़ें: जिला पंचायत बवाल मामले में वाकई हुआ क्या...

प्रतिनिधियों की मौजूदगी तथा बजट के मनमाने आवंटन, जिला पंचायत में जारी खुलेआम 43 फीसदी की कमीशनखोरी/डकैती जैसे मामलों को लेकर शनिवार को विधायक आपस में ही खुलेआम भिड़ गये। नौबत मारपीट तक की आ गयी। इन सबसे बावजूद अपर मुख्य अधिकारी शासनादेश व अपने आदेश का पालन करा पाने में पूरी तरह नाकाम साबित हुए।

अंदर की खबर यह भी है कि अभय सिंह की मूल तैनाती आजमगढ़ जिले में है ये अज्ञात कृपा के सहारे 17 अगस्त से महराजगंज जिला पंचायत का अतिरिक्त मजा लूट रहे हैं।