Maharajganj: नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा को लेकर डीएम का बीएसए को दिए सख्त निर्देश

जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित बैठक में आज जिलाधिकारी डॉ. उज्जवल कुमार ने बीएसए समेत जिम्मेदारों को कई निर्देश दिये। साथ ही प्रवेश के लिए छात्रों को प्रेरित करने की बात भी कही। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 18 October 2021, 5:19 PM IST
google-preferred

महराजगंजः जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2022 से संबंधित बैठक आज जिला अधिकारी डॉ उज्जवल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में की गई।

इस बैठक में बीएसए समेत जिम्मेदारों को कई निर्देश दिये गए। जिलाधिकारी ने प्रवेश परीक्षा के लिए फॉर्म भरवाने के संदर्भ में विशेष निर्देश देते हुए कहा कि प्रवेश परीक्षा की सूचना प्रत्येक प्राथमिक विद्यालय (सरकारी/ निजी) तक अवश्य पहुंचे और अधिक से अधिक बच्चों से फॉर्म भरवाने का प्रयास किया जाए। 

जवाहर नवोदय विद्यालय गुणवत्तायुक्त केंद्रीय संस्था है और इसका लाभ ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चों को भी जरूर मिलना चाहिए। इसलिए ग्रामीण क्षेत्रों में प्रवेश परीक्षा के संदर्भ में जागरूक करने के लिए विशेष प्रयास करें। बी.एस.ए. को निर्देशित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को अधिक से अधिक छात्रों तक उपरोक्त सूचना पहुंचाने के निर्देशित करें।

बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य ने सूचना देते हुए बताया कि प्रवेश परीक्षा-2022 के लिए आवेदन पत्र भरवाने का कार्य 30 नवंबर 2021 से आरंभ होगा और परीक्षा का आयोजन 30 अप्रैल 2022 को किया जाएगा। परीक्षा का परिणाम जून 2022 में संभावित है। उपरोक्त परीक्षा फॉर्म www. navodaya.gov.in से भरा जाएगा।

बैठक में अपर जिलाधिकारी पंकज कुमार वर्मा, अपर उपजिलाधिकारी अविनाश कुमार, बी.एस.ए. ओ.पी. यादव, सभी खंड शिक्षा अधिकारी और अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 18 October 2021, 5:19 PM IST

Advertisement
Advertisement