UGC Draft Regulation के खिलाफ DMK छात्रों का हल्लाबोल, Rahul Gandhi और Akhilesh Yadav पहुंचे तो देखिये क्या हुआ

डीएन ब्यूरो

ड्राफ्ट यूजीसी रेगूलेशन 2024-25 के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर डीएमके छात्र विंग ने प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: ड्राफ्ट यूजीसी के नियमों के खिलाफ दिल्ली के जंतर मंतर पर डीएमके छात्र विंग ने प्रदर्शन किया। डीएमके के सांसदों के साथ लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों का समर्थन किया।

इस दौरान राहुल गांधी ने छात्रों का समर्थन करते हुए सरकार हमला बोला और कहा कि आरएसएस का मुख्य उद्देशय देश की शिक्षा प्रणाली और इतिहास को बदलना है। सभी राज्यों का अपना इतिहास और रीति रिवाज है जिसे सरकार बदलना चाहती हैं। राहुल ने सरकार पर तमिलों और तमिल संस्कृति को अपमानित करने का आरोप लगाया।  

यह भी पढ़ें | Rahul Gandhi Sambhal Visit: राहुल गांधी संभल के लिए रवाना, यूपी पुलिस से झड़प, जानिये ताजा अपडेट

वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा वो डीएमके की छात्र विंग का समर्थन करते है और राज्य के अधिकारों का सरकार को हनन नही करना चाहिए। उन्होने कहा जिस तरह से उधोगपतियों का राजनीति में बढ़ते हस्ताक्षेप से एक दिन राजनीति उधोगपतियों की गुलाम बन जाएगी। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने विरोध प्रदर्र्शन कर रहे छात्रों से भी बात की उन्होने ने कहा नये नियम के तहत जिस तरह से हिंदी और संस्कृत को डालने से उन्हे परेशानी हो रही हैं। 

यह भी पढ़ें | Delhi Polls: AAP की तीसरी लिस्ट जारी, पढ़िये बागी कैलाश गहलोत की सीट पर किसे दिया टिकट?










संबंधित समाचार