DME और TRAI ने नोएडा में किया ‘उपभोक्ता आउटरीच कार्यक्रम’ का आयोजन
इस कार्यक्रम में मीडिया, लॉ और मैनेजमेंट विषयों के लगभग 100 छात्रों और दूरसंचार कंपनियों के लगभग 20 प्रतिष्ठित अतिथियों ने भाग लिया। पढ़ें डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी रिपोर्ट
नोएडा: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) और दिल्ली महानगर शिक्षा (DME) ने शुक्रवार को संयुक्त रूप से नोएडा में अनचाहे वाणिज्यिक संचार (Unsolicited Commercial Communication) विषय पर उपभोक्ता आउटरीच कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस कार्यक्रम में मीडिया, (media) कानून और प्रबंधन विषयों के लगभग 100 छात्रों और जियो, एयरटेल और बीएसएनएल जैसी दिग्गज दूरसंचार कंपनियों के लगभग 20 प्रतिष्ठित अतिथियों व विशेषज्ञों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में ट्राई के अधिकारी आनंद कुमार सिंह (सलाहकार), एसएमके चंद्रा (संयुक्त सलाहकार), मनीष जैन (संयुक्त सलाहकार), सुशील कुमार बंसल (वरिष्ठ अनुसंधान अधिकारी), देवेश कुशवाह (एएसओ) शामिल रहे। समारोह में 14C की अधिकारी निशा पांडे भी मौजूद रहीं।
यह भी पढ़ें |
UP: नोएडा में पैदल जा रहे दो लोगों की गोली मारकर हत्या.. आरोपी फरार
डीएमई के निदेशक प्रोफेसर डॉ. रविकांत स्वामी ने समारोह में शामिल सभी अतिथियों का स्वागत किया। सलाहकार आनंद कुमार सिंह ने ट्राई का संक्षिप्त परिचय दिया।
संयुक्त सलाहकार मनीष जैन और 14C की निशा पांडे ने यूसीसी, साइबर धोखाधड़ी और साइबर हेल्पलाइन वेबसाइट और नंबर के बारे में समारोह में विस्तृत जानकारी दी।
इस अवसर पर ट्राई के आनंद कुमार सिंह ने प्रोफेसर डॉ. रविकांत स्वामी और निशा पांडे को स्मृति चिन्ह भेंट किए।
यह भी पढ़ें |
UP: पुलिस ने कॉल गर्ल रैकेट का किया भंडाफोड़.. ब्लैकमेल के आरोप में एक महिला समेत तीन गिरफ्तार
कार्यक्रम का आयोजन डॉ. फराह हयात (संकाय संयोजक), सौमा बी सरकार (संकाय सह-संयोजक) और सृष्टि बालम (संकाय सदस्य) के मार्गदर्शन में किया गया।