क्यों127000 नंबर से आ रहा मैसेज? पहली बार यूजर को मिल रहा प्रमोशन कंट्रोल का सुपरपावर; जानें कैसे
127000 नंबर से आने वाले SMS असल में TRAI और RBI के Digital Consent Acquisition प्रोजेक्ट का हिस्सा हैं। इन संदेशों के माध्यम से यूजर्स को अपनी प्रमोशनल मैसेज वाली परमिशन ऑनलाइन मैनेज करने का मौका दिया जा रहा है। यह पहल यूजर्स को अनचाहे SMS और कॉल्स से छुटकारा दिलाने के लिए शुरू की गई है।