डीमार्ट का शुद्ध लाभ 6.7 प्रतिशत बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये पर पहुंचा

डीएन ब्यूरो

खुदरा विक्रेता शृंखला डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.71 प्रतिशत बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

फाइल फोटो
फाइल फोटो


नयी दिल्ली: खुदरा विक्रेता शृंखला डीमार्ट का संचालन करने वाली कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट्स लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 6.71 प्रतिशत बढ़कर 589.64 करोड़ रुपये हो गया।

कंपनी ने शनिवार को शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि एक साल पहले की समान तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 552.53 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में एवेन्यू सुपरमार्ट्स की परिचालन आय 25.50 प्रतिशत बढ़कर 11,569.05 करोड़ रुपये हो गई। एक साल पहले की समान तिमाही में यह 9,217.76 करोड़ रुपये रही थी।

आलोच्य अवधि में कंपनी का कुल व्यय 10,788.86 करोड़ रुपये रहा जो दिसंबर 2021 तिमाही के 8,493.55 करोड़ रुपये की तुलना में 27.02 प्रतिशत अधिक है।










संबंधित समाचार