Maharajganj: डीएम,एसपी और सदर MLA ने अंबेडकर की मूर्ति पर किया माल्यार्पण, इन बातों पर हुई चर्चा

महराजगंज जनपद में जयंती के अवसर पर डॉ. भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर डीएम, एसपी, सदर विधायक और चेयरमैन ने माल्यार्पण किया है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 14 April 2025, 3:02 PM IST
google-preferred

महराजगंज: संविधान निर्माता डॉ. बाबा भीमराव अम्बेडकर की जयंती के अवसर पर सोमवार को अंबेडकर पार्क में विधायक सदर जयमंगल कन्नौजिया, जिलाधिकारी अनुनय झा, पुलिस अधीक्षक सोमेन्द्र मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष पुष्पलता मंगल द्वारा बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पित किया गया।

सभी गणमान्य लोगों ने माल्यार्पण के उपरांत बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर को स्मरण करते हुए उनके द्वारा वंचितों–शोषितों और अन्य कमजोर वर्गों के उत्थान के लिए गए उनके प्रयासों पर चर्चा की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार इस अवसर पर भीमराव अम्बेडकर  की मूर्ति पर अपर जिलाधिकारी डॉ. पंकज कुमार वर्मा, सदर एस.डी.एम. रमेश कुमार, निर्मेष मंगल, सभासद व अन्य कर्मचारियों द्वारा भी माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किये गये।

डॉ. अंबेडकर की जयंती के अवसर पर सभी कार्यालयों में बाबा साहेब डॉ भीमराव की मूर्ति व फोटो पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित किया गया तथा संविधान भावना के अनुरूप नागरिक दायित्वों के निर्वहन एवं गरीबों के उत्थान में सरकारी नीतियों व प्रावधानों को प्रभावी ढंग से लागू करने की शपथ ली गई।

No related posts found.