उद्योग व्यापार बंधु की समीक्षा में डीएम ने दिये ये बड़े आदेश

महराजगंज के जिलाधिकारी की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक में कई निर्देश जारी किये गये। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी ख़बर

Updated : 21 January 2025, 7:49 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को संपन्न हुई। जिलाधिकारी ने बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की जानकारी ली।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 127 (मार्जिन मनी ₹ 246.46 लाख) के सापेक्ष 305 (मार्जिन मनी ₹769.67 लाख) आवेदन विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमें अलग-अलग बैंकों द्वारा 121 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और समस्त में ऋण वितरित भी किया जा चुका है।

योजना में जनपद की प्रगति सीएम डैशबोर्ड पर निर्धारित लक्ष्य 112 प्रतिशत के सापेक्ष 197.2 प्रतिशत रही। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत 24 के लक्ष्य (वित्तीय लक्ष्य 73 लाख मार्जिन मनी) के सापेक्ष 31 आवेदन (मार्जिन मनी 84.75 लाख)  बैंको को भेजे गए हैं।

जिसमें 24 आवेदनो को स्वीकृत करते हुए विभिन्न बैंकों द्वारा सभी मामलों में ऋण का वितरण किया गया जा चुका है। जिलाधिकारी ने सभी बैंकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जिलाधिकारी ने समीक्षा बैठक के दौरान जिम्मेदारों को सख्त लफ्जों में कहा कि आवेदनों के निस्तारण में जिम्मेदार अनावश्यक विलंब नहीं करें। उपायुक्त उद्योग को उद्यमियों और संबंधित विभागों के साथ समन्वय करते हुए उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के विषय में उद्यमियों को अवगत कराते हुए कहा कि उक्त योजना के तहत युवा जो कौशल युक्त हैं, उन्हें ₹ 05 लाख का ब्याज और गारंटी मुक्त ऋण प्रदान कर रही है। मेरा अनुरोध है कि युवा आगे आएं और योजना का लाभ उठाकर स्वरोजगार करें और देश की प्रगति में सहभागी बने।

बैठक में लकड़ी और लकड़ी फर्नीचर उद्यमियों को विशेषकर योजना का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में लकड़ी उद्योग के लिए सीएफसी कार्य शीघ्र शुरू हो जायेगा। इससे उद्यमियों को अच्छी गुणवत्ता और डिजाइन की लकड़ियां भी उपलब्ध होंगी।

जिलाधिकारी ने उपायुक्त वाणिज्य कर को व्यापार मंडलों के साथ लगातार समन्वय करते हुए व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में सभी व्यापारिक संगठनों के साथ बैठक कर जीएसटी प्राप्ति बढ़ाने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों को समस्या के त्वरित निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के निराकरण को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए कहा।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनुराज जैन, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, सहायक आयुक्त राज्यकर प्रियंका श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा सहित उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि एवं उद्यमी उपस्थित रहे।

Published : 
  • 21 January 2025, 7:49 PM IST

Advertisement
Advertisement