

उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जनपद में हुई प्रगति की जानकारी दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले में आयुष्मान गोल्डन कार्ड अभियान को लेकर जिलाधिकारी अनुनय झा ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की।
इस दौरान उन्होंने जनपद में हुई प्रगति की जानकारी दी और आगामी लक्ष्य को लेकर अहम घोषणा की।
जिलाधिकारी ने दी जानकारी
महराजगंज के कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता में जिलाधिकारी अनुनय झा ने बताया कि 25 नवंबर 2024 से 17 दिसंबर 2024 तक जिले में 1029 शिविर लगाकर 20454 आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाए गए।
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक, उन्होंने कहा कि विशेष रूप से 70 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्गों को प्राथमिकता दी गई है। इसी क्रम में अगले 10 दिनों तक 384 गांवों में छूटे हुए लोगों का दोबारा शिविर के माध्यम से आयुष्मान गोल्डन कार्ड बनाया जाएगा।
प्रदेश में दूसरा स्थान किया हासिल
जिलाधिकारी ने यह भी जानकारी दी कि जनपद में अब तक लक्ष्य के सापेक्ष 31600 कार्ड बनाए जा चुके हैं, जो 72.65 प्रतिशत की उपलब्धि है। इस उपलब्धि के साथ महराजगंज ने प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया है, जबकि पहले स्थान पर वाराणसी है।
पहला स्थान हासिल करने की कोशिश
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी ने हर्ष व्यक्त करते हुए प्रेस वार्ता में कहा कि आगामी दस दिनों में दोबारा शिविर आयोजित कर 90 प्रतिशत से ऊपर उपलब्धि हासिल कर प्रदेश में जनपद को प्रथम स्थान पर स्थापित करने का प्रयास है ।