

बाराबंकी में विकास को गति मिल ने जा रही है। ऐसे में डीएम ने बड़ा कदम उठाया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
बाराबंकी: डीएम शशांक त्रिपाठी ने जिले में विभिन्न विकास योजनाओं के लिए खाली पड़ी जमीन को चिह्नित किया है। इस क्रम में सबसे पहले उन्होंने एनआईसी बिल्डिंग के पास वीडियो कांफ्रेंसिंग रूम के लिए जगह तय की। इसके बाद पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास उद्यान पार्क के पीछे खाली पड़ी जमीन को गेस्ट हाउस विस्तार के लिए चिह्नित किया।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, छाया चौराहे के पास जमुरिया नाले की ढलान के पास मजदूरों की सुविधा के लिए मजदूर अड्डा बनाने की योजना के तहत जमीन चिह्नित की गई। इसके अलावा शुक्लाई के पास ट्रांसपोर्ट नगर और अलापुर के पास गोकुल नगर में एचपी पेट्रोल पंप के बगल में खाली पड़ी जमीन पर नया गेस्ट हाउस बनाने की तैयारी की जा रही है।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, निरीक्षण के दौरान एसपी दिनेश कुमार सिंह, एडीएम अरुण कुमार, एसडीएम नवाबगंज आनंद तिवारी व एआरटीओ अंकिता शुक्ला सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।