सोनभद्र में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के लिए डीएम ने चलाया अभियान, काटे 14 वाहनों के चालान

यूपी के सोनभद्र में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के लिए डीएम ने अभियान चलाया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 31 July 2024, 5:10 PM IST
google-preferred

सोनभद्र: जिले में ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के लिए डीएम ने खुद कमान संभाली है। शक्ति नगर वाराणसी मार्ग पर ओवर लोडिंग व अवैध परिवहन रोकने के उद्देश्य से डीएम ने खुद अभियान चलाया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डीएम बीएन सिंह ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन गांव के पास शक्तिनगर वाराणसी मार्ग पर अभियान चलाया। अभियान के दौरान डीएम बीएन सिंह ने खुद ट्रकों की जांच की। डीएम के इस कदम से अधिकारियों में हड़कंप मच गया।

चेकिंग के दौरान डीएम ने 14 वाहनों का चालान कटवाया। इस दौरान उन्होंने दो वाहन सीज किये। वहीं डीएम के इस कदम से क्षेत्र में उनकी खूब तारीफ हो रही है। 

 

Published :