

आधी रात को सिंचाई विभाग में नए साल का जश्न मनाए जाने के मामले में डीएम ने सिंचाई विभाग के दो अधिशासी अभियंताओ को स्पष्टीकरण जारी करते हुए जवाब मांगा है। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: सदर तहसील स्थित सिंचाई विभाग के डाक बंगले में तेज आवाज में बीती रात शुक्रवार 05 जनवरी 2023 को पार्टी करने की खबर डाइनामाइट न्यूज पर चलने के बाद हडकंप मच गया।
डीएम अनुनय झा ने खबर का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड प्रथम विनोद कुमार वर्मा और सिंचाई खंड द्वितीय राजीव कपिल को स्पष्टीकरण जारी करते हुए तीन दिन के भीतर जवाब प्रस्तुत करने का निर्देश दिया है। जिससे विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।