डीएम अनुनय झा समीक्षा बैठक में हुए नाराज, अफसरों को दिये ये सख्त आदेश
महराजगंज के जिलाधिकारी अनुनय झा ने शुक्रवार को जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा बैठक में अफसरों को कई कार्यों के लिये निर्देशित किया। जानिए डाइनामाइट न्यूज पर पूरी खबर
महराजगंज: जिलाधिकारी अनुनय झा की अध्यक्षता में जिला शिक्षा एवं अनुश्रवण समिति की समीक्षा कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने अफसरों को कई कार्यों के लिये निर्देशित किया।
समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिम्मेदार अफसरों के कार्यों की जमीनी हकीकत को परखा और कई आदेश भी दिए। डीएम ने कहा कि बनग्राम के जिन विद्यालयों में शौचालय में रनिंग वाटर नहीं है, वहां पर कार्यदायी संस्था से खण्ड शिक्षा अधिकारी बात करके कार्य पूर्ण करायें।
यह भी पढ़ें |
पिता के अंधे होने का बेटा उठा रहा था फायदा, हुई बड़ी कार्रवाई, जानिये फरेंदा का ये मामला
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक डीएम ने दिब्यांग शौचालय की प्रगति पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को आदेश दिए कि खण्ड विकास अधिकारी से बातचीत कर इसे एक माह पूर्ण करायें।
बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जिन विद्यालयों में कायाकल्प के पैरामीटर पूर्ण नहीं है,उसे खण्ड विकास अधिकारी से समन्वय स्थापित कर शत प्रतिशत पूर्ण कराने के लिये खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया गया।
यह भी पढ़ें |
महराजगंज: हर घर जल योजना की राह में अड़चनें, बढैयपुरवा में जलापूर्ति अधूरी
समीक्षा में मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला युवा कल्याण अधिकारी, वित्त एवं लेखाधिकारी बेसिक शिक्षा, सहायक वित्त एवं लेखाधिकारी समग्र शिक्षा, प्राचार्य जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी, समस्त जिला समन्वयक, समस्त एसआरजी, समस्त एआरपी व समस्त डायट मेन्टर्स उपस्थित रहे।