दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान

कार्तिक माह की अमावस्या के दिन हर साल दिवाली का त्योहार मनाया जाता है। इस साल दिवाली 7 नवंबर को है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए…

Updated : 26 October 2018, 4:47 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: दिवाली पर धन की देवी लक्ष्मी और बुद्धि के देवता गणपति की पूजा की जाती है। इस बार दिवाली 7 नवंबर को  है। डाइनामाइट न्यूज़ की इस रिपोर्ट में पढ़ें दिवाली पर गणेश-लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए...

लक्ष्मी की मूर्ति खरीदते समय रखें ये ध्यान 

-दिवाली के मौके पर याद रखे कि जब भी आप मूर्ति  खरीद रहे हैं तो लक्ष्मी मां की ऐसी प्रतिमा न खरीदे जिसमें वो मां लक्ष्मी उल्लू पर विराजमान हों। ऐसी लक्ष्मी मां की प्रतिमा को काली लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है।

- मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिता खरीदे जिसमें वो कमल पर विराजमान हो। उनका हाथ वरमुद्रा में हो और धन की वर्षा करता हो।

- याद रखे कभी भी मां लक्ष्मी की ऐसी प्रतिमा न खरीदे जिनमें वो खड़ी हो। 

 

गणेश की मूर्ति खरीदते समय रखें इन बातों का ध्यान

दीपावली के मौके पर प्रतिमा खरीदते समय ध्यान रखे कि लक्ष्मी गणेश कभी भी एक साथ जुड़े हुए नहीं हो। 

- लक्ष्मी और गणेश की ऐसी मूर्ति लेने चाहिए, जिनमें दोनों विग्रह अलग-अलग हों।

-  गणेश जी के हाथ में मोदक वाली मूर्ति खरीदें। ऐसी मूर्ति सुख-समृद्धि का प्रतीक मानी जाती है।

- जब भी गणेश जी की मूर्ति खरीदे याद रखे कि उनमें उनका वाहन मूषक  जरूर हो। 

(दिवाली विशेष कॉलम में डाइनामाइट न्यूज़ आपके लिए ला रहा है हर दिन दिवाली की नयी खबरें.. दिवाली से जुड़ी खबरों के लिए इस लिंक को क्लिक करें:https://hindi.dynamitenews.com/tag/Diwali-Special )

Published : 
  • 26 October 2018, 4:47 PM IST

Related News

No related posts found.

Advertisement
Advertisement