Maharajganj Zila Panchayat Poll Result: महराजगंज जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा का कब्जा, रविकांत पटेल विजयी

जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये हुए चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी विजयी घोषित कर दिया गया है।

Updated : 3 July 2021, 3:26 PM IST
google-preferred

महराजगंज: जिला पंचायत अध्यक्ष के पद के लिये हुए चुनाव में वोटों की गिनती पूरी हो गई है। जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी पर भाजपा प्रत्याशी रविकांत पटेल  विजयी घोषित कर दिये गये हैं। इस जीत के साथ ही भाजपाइयों में जश्न का माहौल है और वे ढ़ोल-नगाड़े बजाकर जीत का जश्न मना रहे हैं।

यह भी पढ़ें: महराजगंज पुलिस की आंखों में धूल झोंक टॉप टेन अपराधी अनिल गुप्ता पहुंचा कोतवाली

इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी रविकांत पटेल को 38 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को केवल 9 वोट पाकर ही संतोष करना पड़ा। मतगणना संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी ने विजयी भाजपा प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र सौंपा।

ह भी पढ़ें: महराजगंज जिले का कुख्यात गुंडा और गैंगेस्टर अनिल गुप्ता 6 महीने के लिए हुआ जिला बदर

जिला पंचायत अध्यक्ष के लिये वोटों की गितनी संपन्न होने के बाद जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने डाइनामाइट न्यूज के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत की। जिसाधिकारी ने कहा कि जनपद में चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुए। मतगणना में भाजपा प्रत्याशी को 47 में से 38 वोट मिले, जबकि सपा प्रत्याशी को 9 वोट मिले। इस तरह भाजपा प्रत्याशी को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिये निर्वाचित घोषित कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज का चर्चित निक्कू जायसवाल हत्याकांड, सुनिये मृतक युवा व्यापारी के छोटे भाई धीरज की पीड़ा

बता दें कि आज सुबह 11 बजे से दोपहर लगभग 2 बजे तक कड़ी सुरक्षा और पुलिस बंदोबस्त के बीच जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से सपंन्न हुआ।जनपद के सभी 47 पंचायत सदस्यों ने मतदान किया।

यह भी पढ़ें: हिस्ट्रीशीटर अनिल गुप्ता पर प्रशासन ने कसा शिकंजा, भेजा जेल

वोटिंग और लंच के बाद मतगणना की गई, जिसमें भाजपा प्रत्याशी विजयी रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव और मतगणना शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न होने पर पुलिस-प्रशासन समेत ने अब राहत की सांस ली है।

Published : 
  • 3 July 2021, 3:26 PM IST

Related News

No related posts found.