Maharajganj: जिलाधिकारी अनुनय झा ने परिवार संग की पूजा, उगते सूर्य को दिया अर्घ्य

महराजगंज के डीएम अनुनय झा ने छठ पर्व पर परिवार संग पूजा कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 8 November 2024, 8:31 AM IST
google-preferred

महराजगंज: छठ (Chhath) पर्व के अंतिम दिन जिलाधिकारी अनुनय झा (Anunaya Jha) ने अपनी मां श्रीमती अलका झा (Alka Jha) के साथ घाट पर पूजा की। यहां उन्होंने परिवार संग पूजा की। साथ ही उगते हुए सूर्य को अर्घ्य दिया। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इससे पहले जिलाधिकारी अनुनय झा अपने पूरे परिवार संग छठ घाट के लिये रवाना हुये थे। घाट पर उन्होंने परिवार संग पूजा कर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। जिलाधिकारी अनुनय झा पिछले तीन वर्षों से और उनकी माता अलका झा पिछले 15 वर्षों से छठ का व्रत रखती हैं।