देवरिया में वकीलो का विवाद ट्रांसफर से पहुंचा निलंबन पर, महापंचायत की दी चेतावनी
देवरिया जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व अधिवक्ता संगठनों का विवाद अब ट्रांसफर नहीं बल्कि निलंबन पर हो गया है। जिलाधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को भी अधिवक्ता प्रदर्शन किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद में पिछले कई दिनों से चल रहे वकीलों के प्रदर्शन ने नया मोड़ ले लिया हैं। जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह व अधिवक्ता संगठनों का विवाद अब ट्रांसफर नहीं बल्कि निलंबन पर हो गया है। जिलाधिकारी कार्यालय पर गुरुवार को भी अधिवक्ता प्रदर्शन किया।
बुधवार को उत्तर प्रदेश बार कौंसिल का तीन सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल बार काउंसिल के अध्यक्ष के निर्देश पर जिलाधिकारी व अधिवक्ताओं के बीच देवरिया आया था। उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य हरिशंकर सिंह ने कहा कि बार काउंसिल की बैठक में इसे प्रदेश व्यापी बनाने के लिए पूरे प्रदेश में हड़ताल आयोजित की जाएगी। सरकार की नींद नहीं टूटी तो लखनऊ में पूरे प्रदेश के अधिवक्ताओं की महापंचायत बुलाकर मुख्यमंत्री का घेराव किया जाएगा।
डाइनामाइट न्यूज के संवाददाता के अनुसार पूर्व अध्यक्ष अरुण कुमार त्रिपाठी ने कहा की डीएम सत्ताधारी दल का नौकर नहीं बल्कि संविधान का पालक होता है, ऐसे में विधि के विपरीत आचरण कदापि बर्दाश्त नहीं होगा।