रायबरेली: विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्टों ने दिया धरना प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

जिला अस्पताल परिसर में डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने आज शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 20 December 2024, 2:58 PM IST
google-preferred

रायबरेली: जिला अस्पताल परिसर में आज शुक्रवार को अपनी विभिन्न मांगों को लेकर डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के पदाधिकारी ने धरना प्रदर्शन किया। दर्जनों पदाधिकारियों ने अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार भी किया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि प्रांतीय कार्यकारिणी डीसीए उत्तर प्रदेश के आह्वान पर मांगों को लेकर यह धरना प्रदर्शन किया।

उन्होंने कहा कि प्रदेश के विभिन्न राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत फार्मासिस्ट प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था की रीड की हड्डी के रूप में कार्य कर रहे हैं। परंतु विगत कई वर्षों से संपर्क की लंबित समस्याओं का समाधान होना तो दूर एक भी द्विपक्षीय वार्ता तक आयोजित नहीं हुई है। इससे प्रदेश के फार्मासिस्टो में रोष व्याप्त है। जिसको लेकर मुख्य विकास अधिकारी के माध्यम से मांग पत्र ज्ञापन भी सौंपा गया है।

उन्होंने कहा कि 24 सूत्रीय मांगों पर यह धरना प्रदर्शन किया जा रहा है। स्टाफ की कमी, वेतन वृद्धि सहित मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया और जिला प्रशासन के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम का ज्ञापन सौंपा गया।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर मांगे पूरी नहीं हुई तो यह धरना प्रदर्शन आगे भी चलता रहेगा।