Dimple Yadav: मैनपुरी से डिंपल यादव की रिकार्ड मतों से जीतीं

समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी डिंपल यादव मैनपुरी सीटे पर रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 4 June 2024, 5:14 PM IST
google-preferred

मैनपुरी: समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी और सांसद डिंपल यादव मैनपुरी सीट से रिकार्ड मतों से जीत दर्ज करने जा रही है। डिंपल यादव यहां से लगातार दूसरी बार लोकसभा पहुंचेगी।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक शाम 5.20 बजे पर डिंपल यादव लगभग 6 लाख वोट पाकर 2 लाख 21 हजार मतों से आगे है। उनकी जीत का अंतर लगातार बढ़ रहा है।

भाजपा के जयवीर सिंह को 3,76,887 वोट पाकर दूसरे नंबर हैं।

हांलाकि मतगणना अभी अंतिम चरण में है। लेकिन डिंपल यादव जीत के मतों का बड़ा अंतर पार कर चुकी है और उनके विजेता होने का औपचारिक ऐलान होना बाकी है।

Published :