Dimple Yadav ने बीजेपी पर साधा निशाना, कहा- भारतीय जनता पार्टी के लोग मांगे माफी

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। इस बीच सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोला है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पढ़िए पूरी खबर

Updated : 19 December 2024, 4:53 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की डॉ. आंबेडकर पर की गई टिप्पणी को लेकर सियासी घमासान जारी है। विपक्ष की तरफ से शाह पर आंबेडकर के अपमान का आरोप लगाया जा रहा है। वहीं बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस ने आंबेडकर का अपमान किया है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, आरोप-प्रत्यारोप के बीच विपक्ष ने संसद से लेकर सड़क तक सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इस बीच कांग्रेस सांसद राहुल गांधी से लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी बीजेपी पर निशाना साधा है। 

आंबेडकर की प्रतिमा के साथ पहुंचे सपा सांसद

इसे लेकर कई सपा सांसद गुरुवार को संसद परिसर में भीम राव आंबेडकर की प्रतिमा के साथ पहुंचे, जहां उन्होंने भाजपा पर संविधान विरोधी होने का आरोप लगाया। 

डिंपल यादव ने बीजेपी पर साधा निशाना

सपा सांसद डिंपल यादव ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा कि BJP के लोगों को ये समझना चाहिए कि जो सिद्धांत बाबा साहब ने दिए है देश उनके सिद्धांतों पर आगे बढ़ेगा। हम चाहते हैं कि जिस तरह हम संविधान का 75वां वर्ष मना रहे हैं और दोनों सदनों में दो दिन संविधान दिवस पर चर्चा चली।

उन्होंने आगे कहा कि हमारी ये मांग है कि जिस तरह संसद के अंदर बाबा साहेब आंबेडकर जी का अपमान हुआ है। इसे लेकर भारतीय जनता पार्टी के सभी लोग माफी मांगे। इस मुद्दे पर सारा विपक्षी दल एकसाथ हैं। 

Published : 
  • 19 December 2024, 4:53 PM IST