Dimple Yadav on Union Budget: महिलाएं, महंगाई और किचन पर ध्यान नहीं, डिंपल यादव ने देखिये क्या कहा बजट पर

डीएन ब्यूरो

मोदी सरकार 3.0 के बजट पहले बजट पर समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव का बड़ा बयान सामने आया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



नई दिल्ली: मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट अबसे थोड़ी देर पहले संसद में पेश किया गया। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस बजट में कई घोषणाएं की। बजट भाषण पूरा होने के बाद केंद्रीय बजट पर प्रतिक्रियाएं आने लगी है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार मैनपुरी से समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने भी मोदी सरकार के बजट पर बड़ा बयान दिया है। डिंपल यादव ने बजट को लेकर सरकार की नीतियों पर भी सवाल खड़े किये हैं। 

यह भी पढ़ें | सपा प्रमुख अखिलेश यादव और डिंपल यादव दिल्ली दौरे पर, संसद पहुंचकर सांसद संजय सिंह के धरने को दिया समर्थन, मोदी सरकार पर बोला ये नया हमला

डिंपल यादव ने कहा कि इस बजट में महिलाओं और किचन का कोई ध्यान नहीं रखा गया। सरकार मंहगाई को रोकने के लिये कोई कदम नहीं उठाना चाहती। 

डिंपल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा को लेकर ज कुछ प्रावधान बजट मं होना चाहिए था, वो कुछ भी नहीं है। सरकार ने किचन का ध्यान नहीं रखा क्योंकि सरकार मंहगाई के बारे में कोई कदम नहीं उठाना चाह रही है।

यह भी पढ़ें | सपा सांसद डिंपल यादव संसद में अलग अंदाज में आईं नजर, कई मुद्दों पर की महिलाओं से बातचीत










संबंधित समाचार