महराजगंजः पालिका में दीदी कैंटीन, श्रीअन्न रसोई की कवायद और एक वर्ष से बंद चल रही प्रेरणा कैंटीन

डीएम ने समीक्षा बैठक में दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई तीनों नगर पालिका में शुरू करने का निर्देश दिया है जबकि कलेक्ट्रेट में पिछले एक वर्ष से प्रेरणा कैंटीन पर ताला लटका है। पढें डाइनामाइट न्यूज की खास रिपोर्ट

Updated : 7 February 2024, 1:15 PM IST
google-preferred

महराजगंजः महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए तमाम महत्वाकांक्षी योजनाएं सरकार चला रही हैं किंतु पिछली गतिविधियां आज भी दम तोड़ रही हैं। डाइनामाइट न्यूज की टीम ने जब कलेक्ट्रेट के प्रेरणा कैंटीन का सर्वे किया तो यहां ताला लटका मिला। आसपास पूछने पर लोगों ने संवाददाता को बताया कि यह तो करीब एक वर्ष से बंद है। विदित हो कि अभी हाल में हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अनुनय झा ने तीनों नगर पालिकाओं में महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने हेतु दीदी कैंटीन और श्रीअन्न रसोई शुरू करने का निर्देश भी दिया है। किंतु बंद पड़ी प्रेरणा कैंटीन को खोलने की दिशा में कोई सरकारी निर्देश अब तक जारी नहीं किए गए हैं। 

क्या था प्रेरणा कैंटीन का उद्देश्य
राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को कलेक्ट्रेट में बनाए गए भवन में प्रेरणा कैंटीन स्वीकृत कर उन्हें आत्मनिर्भर बनाने का सरकारी उद्देश्य था। इस कैंटीन पर ताजा और शुद्ध चाय, नाश्ता का प्रबंध रहेगा। किंतु यह एक वर्ष से बंद चल रही है। 

Published : 
  • 7 February 2024, 1:15 PM IST

Related News

No related posts found.