शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण होगा यह भारतीय क्रिकेटर
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 44वें शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
चेन्नई: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी 44वें शतरंज ओलंपियाड के समापन समारोह का मुख्य आकर्षण होंगे।
यहां मामल्लापुरम में खेले जा रहे शतरंज ओलंपियाड का 11वें और अंतिम दौर की बाजियों के साथ मंगलवार को समापन होगा।
शतरंज ओलंपियाड का पहली बार भारत में आयोजन किया गया जिसमें ओपन और महिला वर्ग में रिकॉर्ड टीमों ने हिस्सा लिया।
यह भी पढ़ें |
स्टालिन ने अपने बेटे को उपमुख्यमंत्री बनाए जाने की अटकलों को ‘अफवाह’ बताया
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन समापन समारोह की अध्यक्षता करेंगे। विश्व शतरंज की सर्वोच्च संस्था फिडे के के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोरकोविच तथा हाल में उपाध्यक्ष चुने गए और पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद कार्यक्रम में शामिल होंगे।
यह भी पढ़ें: गरुड़ एयरोस्पेस के ब्रांड एंबेसेडर बने महेंद्र सिंह धोनी, इतने फिसदी मिला शेयर
यह भी पढ़ें |
Tamil Nadu: एमके स्टालिन ने मणिपुर के सीएम बीरेन सिंह को लिखा पत्र, मांगी ये अनुमति, जानिये पूरा अपडेट
इंडियन प्रीमियर लीग की टीम चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 28 अगस्त को नेहरू इनडोर स्टेडियम में ओलंपियाड का उद्घाटन किया था। (भाषा)