आजमगढ़ में धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सांसद निरहुआ पर जमकर निशाना साधा, जानिये क्या कहा

डीएन ब्यूरो

आजमगढ़ की सदर लोकसभा सीट से प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर जमकर निशाना साधा।



आजमगढ़: सदर लोकसभा सीट से सपा प्रत्याशी धर्मेंद्र यादव ने बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने केशव प्रसाद मौर्य को भी ज्योतिषी बताते हुए भी उन पर हमला बोला।

डाइनामाइट न्यूज से बातचीत में धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भाजपा के लोग सपा की चिंता ना करें, वह अपनी चिंता करें। उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा था 2024 के चुनाव परिणाम आने के बाद समाजवादी पार्टी समाप्तवादी पार्टी हो जाएगी। इसका उन्होंने जवाब देते हुए कहा कि क्या केशव प्रसाद मौर्य जी ज्योतिषी हैं, जो भविष्यवाणी कर रहे हैं।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल झूठ बोलने का काम करती है। भाजपा ने सभी के खाते में 15 लाख रुपए देने का वादा किया था। किसके खाते में आये, यह किसी को नहीं पता।

उन्होंने कहा कि आजमगढ़ जिला समाजवादियों का गढ़ है और विजय लाल यादव के आने के वजह से उन्हें और ताकत मिली है।

धर्मेंद्र यादव ने कहा कि, हालांकि उनके ऊपर पारिवारिक दबाव जरूर बना होगा लेकिन उन्होंने नेताजी के और समाजवादी पार्टी की नीतियों को अपने दिल में रखा है, मैं उसका तहे दिल से आभार प्रकट करता हूं।

साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग जुमला करने में माहिर हैं और अगर वह कुछ सच भी कहेंगे तो जनता को विश्वास होने वाला नहीं है।










संबंधित समाचार