National Girl Child Day: धामी ने किया महिला खिलाड़ियों को सम्मानित

डीएन ब्यूरो

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा खेल मंत्री रेखा आर्या ने संयुक्त रूप से मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

धामी ने किया महिला खिलाड़ियों को सम्मानित
धामी ने किया महिला खिलाड़ियों को सम्मानित


देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास तथा खेल मंत्री रेखा आर्या ने संयुक्त रूप से मंगलवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर ‘महिलाओं की खेल में सहभागिता’ विषय पर आयोजित सेमिनार का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न खेलों में सराहनीय प्रदर्शन करने वाले महिला खिलाड़ियों को सम्मानित भी किया।

यह भी पढ़ें | Joshimath Sinking: जोशीमठ में भूधंसाव और घरों में दरार का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, जनहित याचिका दायर, जानिये ये अपडेट

मुख्यमंत्री ने प्रदेश की सभी बालिकाओं को राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस महिला सशक्तिकरण को लेकर हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने तथा बालिकाओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सशक्त बनाने के लिए चल रहे प्रयासों को और अधिक मजबूत करने का एक महत्वपूर्ण अवसर है।

यह भी पढ़ें | Uttarakhand: मुख्यमंत्री धामी ने किया छह नये थानों व 20 पुलिस चौकियों का वर्चुअल उद्घाटन

उन्होंने कहा कि बेटियों की सुरक्षा हम सभी की जिम्मेदारी है। राज्य का मुख्य सेवक होने के नाते प्रदेश की किसी भी बेटी का अपमान करने वाले के खिलाफ हम कठोरतम कार्रवाई करने से कभी पीछे नहीं हटेंगे। हमारी बेटियां हमारी शान, मान एवं अभिमान हैं। (वार्ता)










संबंधित समाचार