Dewas Fire Incident: देवास में एक घर में लगी भीषण आग, 4 की मौत

मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार सुबह भयानक आग हादसा हो गया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 21 December 2024, 8:56 AM IST
google-preferred

देवास: मध्य प्रदेश के देवास में शनिवार सुबह को एक घर में भीषण आग लग गई, आग की चपेट में आने से दंपति समेत दो बच्चों की झुलसकर दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारघटना देवास शहर के नयापुरा क्षेत्र की है। मृतकों में पति-पत्नी और दो बच्चें शामिल हैं। 

जानकारी के अनुसार मकान में नीचे के फ्लोर पर डेयरी चलती थी, जिसमें आग लगी और धीरे-धीरे  आग ने विकराल रूप ले लिया। कुछ ही देर में आग पूरी बिल्डिंग में फैल गई। दूसरी मंजिल पर रहने वाले पति-पत्नी और दो बच्चे आग की चपेट में आ गए। 

मौके पर आग बुझाती दमकल टीम 

मृतकों की पहचान दिनेश, उनकी पत्नी गायत्री, बेटी इशिका और बेटे चिराग के रूप में हुई है। दिनेश पेशे से कारपेंटर थे और घर के ग्राउंड फ्लोर पर डेयरी भी चलाते थे। आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है।

पुलिस ने बताया कि आग हादसा  शनिवार सुबह 4 से 4:30 बजे के बीच की है। घटना के वक्त मृतक दिनेश, उनकी पत्नी और दोनों बच्चे दूसरी मंजिल पर सो रहे थे। मृतकों के जले हुए शवों को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। 

पुलिस ने आग लगने के कारणों का फिलहाल पता नहीं चल सका है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Published : 
  • 21 December 2024, 8:56 AM IST

Advertisement
Advertisement