Site icon Hindi Dynamite News

Sonbhadra News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से पीटा गया, जानिए क्या है पूरी घटना

पेट्रोल पंप पर शौचालय के इस्तेमाल को लेकर हुए विवाद में पंप कर्मचारियों ने महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को पीट डाला। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Sonbhadra News: महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं को लाठी डंडों से पीटा गया, जानिए क्या है पूरी घटना

सोनभद्र: सोनभद्र के बभनी थाना क्षेत्र में एक पेट्रोल पंप पर श्रद्धालुओं से मारपीट का मामला सामने आया है। महाकुंभ स्नान के बाद छत्तीसगढ़ लौट रहे कुछ श्रद्धालु पेट्रोल पंप पर शौचालय इस्तेमाल करने के लिए रुके थे, जिसको लेकर विवाद हो गया।

विवाद इतना बढ़ गया कि पेट्रोल पंप संचालकों ने श्रद्धालुओं पर लाठी-डंडों से हमला कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें पंप संचालक श्रद्धालुओं को बेरहमी से पीटते नजर आ रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, वीडियो के आधार पर पुलिस ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना अम्बिकापुर-रेणुकूट मार्ग पर डूभा स्थित पेट्रोल पंप की बताई जा रही है।

पुलिस ने दर्ज किया मामला

मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने पंप कर्मचारी सुनील कुमार, नागेंद्र कुमार और भूपेंद्र सिंह के खिलाफ धारा 170, 126, 135 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज कर लिया है। 

फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और लोगों ने पेट्रोल पंप संचालक और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Exit mobile version