Prayagraj: एप के माध्यम से ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु
यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ मेले में आने वाले श्रद्धालु एप के माध्यम से ई-रिक्शा और ई-ऑटो बुक कर सकेंगे। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
प्रयागराज: महाकुंभ मेला 2025 में श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए लगातार प्रयासरत है। इसी कड़ी में सरकार अब ई-रिक्शा और ई-ऑटो चलाने की तैयारी कर रही है। इसमें सरकारी परिवहन के साथ-साथ निजी परिवहन सेवा प्रदाता भी अहम भूमिका निभा रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
Prayagaraj: रसूलाबाद घाट अब शहीद चंद्रशेखर आजाद घाट के नाम से जाना जाएगा
डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक इस बार महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर लोकल ट्रांसपोर्ट की सुविधा देने के लिए ओला और उबर की तर्ज पर एप के माध्यम से ऑनलाइन ई-रिक्शा और ई ऑटो बुकिंग की सुविधा भी मिलने वाली है। ई-व्हीकल्स के ड्राइवर्स पूरी तरह ट्रेंड और वेल बिहेव्ड होंगे। साथ ही इसमें पिंक टैक्सी की भी सुविधा प्राप्त होगी, जिसमें महिला चालक होंगी। सबसे खास बात यह है कि श्रद्धालुओं को मनमाना किराया वसूलने वाले रिक्शा चालकों से छुटकारा मिलेगा।
यह भी पढ़ें |
यूपी में डीजीपी की नियुक्ति को लेकर बदलाव, अखिलेश यादव ने X पर सरकार को घेरा
300 ई-रिक्शा चलेंगे
कॉम्फी ई-मोबिलिटी की फाउंडर और डायरेक्टर मनु गुप्ता ने बताया कि महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं पर्यावरण हितैषी एप आधारित ई रिक्शा टैक्सी सेवा प्रदान की जाएगी। महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं को सुविधा देने के साथ ही सस्ती राइड उपलब्ध कराने के लिए किसी भी ड्राइवर से कमीशन नहीं लिया जाएगा। 300 ई-रिक्शा के साथ पूरे प्रयागराज एवं कुंभ मेला में इसकी शुरुआत की जा रही है। सभी ई रिक्शा और ऑटो जीपीआरएस सिस्टम से ट्रैक किए जाएंगे। किसी भी तरह की असुविधा होने पर श्रद्धालु कॉल सेंटर पर शिकायत भी कर सकेंगे।