Navratri 2022: महराजगंज में सिसवा के देवी मंदिर में खास रहा नवरात्रि का पहला दिन, सुबह से शाम तक उमड़ी रही भक्तों की भीड़

डीएन संवाददाता

शारदीय नवरात्रि के पहले दिन के मौके पर महराजगंज के सिसवा बाजार में स्थित देवी मंदिर में भोर से ही भक्तों की भीड़ इकट्ठा होने लगी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर



महराजगंज: जनपद के सिसवा बाजार में स्थित देवी मंदिर में भोर से ही भक्तों का भारी भीड़ देखने को मिली। सोमवार को शारदीय नवरात्रि के पहले दिन के मौके पर दूर-दूर से लोग माता के दर्शन के लिए पहुंचे।

यह भी पढ़ें: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, जानिये भोग और पूजन विधि

श्रद्धालु भोर से ही मंदिर के बाहर माता का कपाट खुलने का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही मंदिर के द्वार खुले श्रद्धालु दर्शन करने के लिए मंदिर में प्रवेश करने लगे। पूरे दिन माता की पूजा-अर्चना के लिए भक्तों का तांता लगा रहा।

यह भी पढ़ें: महराजगंज के फरेंदा स्थित शक्तिपीठ मां लेहड़ा देवी मंदिर में नवरात्रि पर भक्तों का तांता, गाजे-बाजे के साथ श्रद्धालु कर रहे दर्शन

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने स्थानीय लोगों से बातचीत के बाद बताया कि भक्त मां के चरणों में माथा टेक कर सुख-संपत्ति की कामना की प्रार्थना की। सिसवा नगर के दुर्गा मंदिर, सायर स्थान मंदिर, भुअरी माता मंदिर, काली माता मंदिर पर भी सुबह से शाम तक दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कतार कम नहीं हुई।

फूलों से सजाया गया माता का दरबार

सिसवा कस्बे में स्थित हट्ठी माता मंदिर का भव्य श्रृंगार किया गया। माता के दरबार को फुलों से सजाकर आकर्षक बनाया गया था। यूं तो माता के मंदिर में नवरात्रि के बावजूद भी हर सोमवार व शुक्रवार को सिसवा के लोग मत्था टेकते हैं। इस मंदिर की आस्था इतनी है कि नवरात्रि के शुभ दिनों में धार-कपूर और कढ़ाही चढ़ाने वाले भक्तों की भीड़ बनी रहती है।

विशेष महत्व रखती है हट्ठी माता

स्थानीय लोगों के मुताबिक हट्ठी माता मंदिर के लिए भक्तों में अलग ही महत्व है। लोग माता के दर्शन के लिए घंटों में लाइन में खड़े होकर इंतजार करते हैं। ऐसी मान्यता है कि सच्चे मन से अगर कामना की जाए तो माता हर कामना पूरी करती हैं।










संबंधित समाचार