Devara Movie Review: Jr NTR-जान्हवी की जोड़ी ने बॉक्स आफिस में मचाया धमाल

कोरातला शिवा के निर्देशन में बनी देवरा शुक्रवार 27 सितंबर को देश के सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 27 September 2024, 6:09 PM IST
google-preferred

नई दिल्ली: देवरा (Devra ) सिनेमाघरों (Theaters) में आज यानी 27 सितंबर को रिलीज (Released) हो गई है। जिसे देखने के लिए दर्शक कई दिनों से बेताब थे। देवरा में जूनियर एनटीआर (Jr NTR), जाह्नवी कपूर (Jhanvi Kapoor), प्रकाश राज और सैफ अली खान लीड रोल में हैं जबकि फिल्म का निर्देशन कोरातला शिवा (Koratala Siva) ने किया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार देवरा जूनियर एनटीआर की आरआरआर के बाद रिलीज कोई पहली फिल्म है। वहीं कोरातला शिवा की पिछली फिल्म आचार्य बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी। ऐसे में कोरातला शिवा और जूनियर एनटआर के लिए देवरा पार्ट वन काफी अहम फिल्म है। 

देवरा में भरपूर एक्शन फिल्म है। जूनियर एनटीआर की शानदार एक्टिंग है। सैफ अली खान की चालबाजियां हैं। आंखें खोल देने वाले एक्शन सीन हैं और उनको शानदार बनाने वाला बैकग्राउंड म्यूजिक। लेकिन ऐसी कहानी कई बार देखी जा चुकी है। कोरातला शिवा उसमें ज्यादा प्रयोग नहीं कर पाए हैं। कुल मिलाकर देवरा एवरेज मूवी है। जो एनीटीआर के फैन्स को पसंद आ रही है।

जूनियर एनटीआर ने मचाया धमाल

देवरा में डायरेक्टर बहुत कुछ करना चाहते है। लेकिन कई सवालों के जवाब नहीं मिल पाते। फिल्म का एक्शन बढ़िया है। बैकग्राउंड म्यूजिक उसे और अच्छा बनाता है। लेकिन फिल्म में कुछ चौंकाने वाला नहीं है। स्टोरी बहुत ही स्वाभाविक है। डायरेक्टर पहले सीन से ही हर सीन में अगले पार्ट के लिए सवाल छोड़ते जाते हैं। अगर फिल्म की लेंथ को 30 मिनट कम कर दिया जाता तो फिल्म में मारक हो सकती थी।

एनटीआर डबल रोल में नजर आ रहे हैं और हर किरदार को पूरी शिद्दत से निभाया है। एक्शन में कमाल हैं और एक्टिंग में बेमिसाल हैं। उनको जोरदार टक्कर देने का काम सैफ अली खान ने किया है। भैरा बनके वो छा गए हैं। जिस तरह के निगेटिव शेड्स उनवके चेहरे पर आते हैं, वह उनके किरदार को खास बनाते हैं।

‘देवरा: पार्ट 1’ तेलुगु, तमिल, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ सहित कई भाषाओं में रिलीज हुई है. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तैयार है. एडवांस बुकिंग में ही ‘देवरा-पार्ट 1’ के टिकटों की ब्रिकी धड़ल्ले से हुई है। पहले दिन के लिए फिल्म के लगभग 38 लाख से ज्यादा टिकटों की बिक्री हुई है।

सैफ अली खान-जाह्नवी कपूर की पहली फिल्म
बता दें कि जूनियर एनटीआर और जाह्नवी कपूर की ‘देवरा: पार्ट 1’ का डायरेक्शन शिवा कोराताला ने किया है. फिल्म में खलनायक की भूमिका सैफ अली खान ने निभाई है. इसमें प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराठे, शाइन टिम चाको और कई सितारों ने अहम किरदारों को निभाया है. दिलचस्प बात है कि ‘देवरा: पार्ट 1’ सैफ अली खान और जाह्नवी कपूर की पहली तेलुगु फिल्म है।

अगर आप युवा हैं और नौकरी की तलाश में हैं तो देखें ये वेबसाइट  www.yuvadynamite.com 

Published : 
  • 27 September 2024, 6:09 PM IST