गोरखपुर: सरकारी आवास और मुआवजे के लिये दर-दर भटक रहा गरीब परिवार, जानिये बादामी देवी का हाल

डीएन ब्यूरो

प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजना के प्रचार प्रसार का कार्य तेजी से चलने के बावजूद ब्लॉक सरदार नगर की बादामी देवी आज भी आवास योजना से वंचित है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट



गोरखपुर: सरकार की तरफ से गरीबों को आवास का तोहफा देने के लिए कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही है लेकिन कतिपय कारणों से जरूरतमंत को उसका ये हक मिलता नहीं दिख रहा है। ऐसा ही एक मामला रीचौरा ब्लॉक का है, जहां एक गरीब परिवार लंबे समय से अपने परिवार के सिर पर छत की मांग कर रहा है। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक तहसील चौरीचौरा के सरदारनगर की रहने वाली बुजुर्ग बादामी देवी और उसका पति संजय गारा मिट्टी की मजदूरी कार्य करते हैं। दो कमरों के पुश्तैनी जर्जर मकान में यह दंपति अपनी चार पुत्रियों के साथ रहता है। इनकी बेटियों के नाम तनु, आरोही, अनु, अंशिका है।

बादामी देवी का दावा है कि एक साल पहले उसके घर की छत गिर गई थी। इस हादसे में उसकी बच्ची अंशिका घायल हो गई थी। पटवारी मौके पर तो पहुंचे लेकिन आज तक कोई मुआवजा भी नहीं मिला है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आवास योजना से लेकर यह परिवार राशन कार्ड, मनरेगा कार्ड, श्रम कार्ड, आयुष्मान कार्ड जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ से आज भी वंचित है।

पूर्व प्रधान आनंद पांडे ने शौचालय एवं उज्जवला गैस कनेक्शन की सुविधा दिलाई थी किंतु प्रधानी कार्यकाल समाप्त होने पर यह परिवार आज बेबसी का जीवन काटने को मजबूर है। 










संबंधित समाचार