बृजेश पाठक और भूपेंद्र चौधरी पहुंचे रायबरेली, दिवंगत गिरीश नारायण पांडेय को दी श्रद्धांजलि

डीएन ब्यूरो

भाजपा नेता और पूर्व मंत्री दिवंगत गिरीश नारायण पाण्डे को श्रद्धांजलि देने आज लालगंज में डिप्टी सीएम व प्रदेशाध्यक्ष पहुंचें । पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

डिप्टी सीएम के साथ अन्य नेता
डिप्टी सीएम के साथ अन्य नेता


रायबरेली। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी आज रायबरेली पहुंचे, जहां उन्होंने दिवंगत पूर्व विधि एवं न्याय मंत्री गिरीश नारायण पांडेय के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें सांत्वना दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, गौरतलब है कि 28 मार्च को रायबरेली के वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्टी के स्तंभ गिरीश नारायण पांडेय का लंबी बीमारी के बाद लखनऊ के एक अस्पताल में निधन हो गया था। उनके निधन से ठीक एक दिन पहले उनकी पत्नी मीरा पांडेय का भी निधन हो गया था। इस दुखद घटना के चलते आज भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक रायबरेली के लालगंज स्थित पान दरीबा पहुंचे और पूर्व मंत्री के आवास पर उनके परिजनों से मुलाकात कर संवेदना व्यक्त की।

यह भी पढ़ें | Raebareli: ठेकेदार ने दबंगों पर लगाया रंगदारी मांगने का आरोप, FIR दर्ज

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने कहा, "गिरीश नारायण पांडेय जी के निधन से हम सभी अत्यंत दुखी हैं। यह पार्टी के लिए अपूरणीय क्षति है। यह अत्यंत दुखद है कि दो दिन के अंतराल में उनकी पत्नी का भी निधन हो गया। उन्होंने अपना पूरा जीवन भारतीय जनता पार्टी को समर्पित कर दिया। हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें तथा उनके परिवार को इस कठिन समय में शक्ति प्रदान करें। भाजपा परिवार हर समय उनके साथ खड़ा है।"

प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने कहा, "गिरीश नारायण पांडेय भाजपा के वरिष्ठ नेता थे तथा पार्टी की विकास यात्रा में उनका योगदान अतुलनीय रहा है। उनका असामयिक निधन हमारे लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनकी विरासत को आगे बढ़ाना हमारा कर्तव्य है। भारतीय जनता पार्टी उनके बताए मार्ग पर चलकर संगठन को और मजबूत करेगी। उनकी स्मृतियों को संजोकर रखा जाएगा तथा पार्टी में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।" इस अवसर पर भाजपा के अन्य वरिष्ठ नेता भी मौजूद रहे, जिन्होंने दिवंगत नेता को श्रद्धांजलि दी तथा शोकाकुल परिवार को सांत्वना दी।

यह भी पढ़ें | रायबरेली: आधा दर्जन हमलावरों पर लूट और अपहरण का केस दर्ज, जानिये ये खौफनाक मामला

 










संबंधित समाचार