टहलने के दौरान उपमुख्यमंत्री के सिर में लगी चोट, जानें क्या हुआ आगे

हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार शाम टहलने के दौरान शिमला स्थित अपने आवास के निकट फिसल कर गिर गये जिससे उनके सिर में चोट लग गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 March 2023, 1:27 PM IST
google-preferred

शिमला: हिमाचल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री मंगलवार शाम टहलने के दौरान शिमला स्थित अपने आवास के निकट फिसल कर गिर गये जिससे उनके सिर में चोट लग गई। 

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उनका उपचार चल रहा है।

चिकित्सकों ने बताया कि अग्निहोत्री ठीक हैं और उनका सिटी स्कैन किया गया है।

अग्निहोत्री को देखने के लिए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू आईजीएमसी पहुंचे और उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की।

बाद में एक सोशल मीडिया पोस्ट में अग्निहोत्री ने कहा कि वह ठीक हैं और सभी लोगों को उनकी चिंता करने और शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।