सड़क तोड़कर निर्माण कराना भूल गया विभाग, चोटिल हो रहे ग्रामीण, आंदोलन की चेतावनी
घुघली विकासखंड के रामपुर बलडीहा गांव में सड़क निर्माण को गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन ग्रामीण चोटिल हो रहे हैं। पढें डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
पुरैना (महराजगंज): घुघली विकासखंड के रामपुर बलडीहा गांव में सड़क का निर्माण कार्य पिछले 4 महीने से हो रहा है।
गांव में आधा अधूरा सड़क बनाकर और बाकी सड़कों को तोड़कर गिट्टी गिराकर छोड़ दिया गया है, जिससे आए दिन ग्रामीण चोटिल हैं।
यह भी पढ़ें |
बैरंग लौटी वन विभाग की टीम, खूंखार गौर का नहीं हो पाया रेस्क्यू
सड़क निर्माण न होने से ग्रामीणों मे आक्रोश है।
स्थानीय नागरिक आकाश, चंदन, रंजीत, अवधेश, विद्याभूषण आदि का कहना है की सड़क निर्माण न होने से धुंए का गुब्बार उड़ रहा है और आए दिन राहगीर गिर कर चोटिल हो रहे हैं।
यह भी पढ़ें |
खूंखार गौर के हमले में एक मासूम जख्मी, वन विभाग ने खड़े किए हाथ, ग्रामीणों में निराशा
सड़क का जनहित में जल्द से जल्द निर्माण कार्य कराया जाना चाहिए नहीं तो हम लोग आंदोलन को बाध्य होंगे।