

उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में होली में रंग फेंकने के विवाद में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: उत्तर प्रदेश के देवरिया जनपद में होली के अवसर पर एक बड़ी वारदात सामने आई है। यहां रंग फेंकने के विवाद में चाकूबाजी की एक घटना में युवक की निर्मम हत्या कर दी गई, जिसके बाद होली की खुशियां मातम में बदल गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक सदर कोतवाली क्षेत्र के वार्ड नम्बर एक भीमपुर में शुक्रवार की शाम रंग फेंकने के आपसी विवाद में चाकूबाजी की घटना हो गई।
घटना में भीमपुर वार्ड के सनोज यादव (36) पुत्र जुगल किशोर मौत हो गई।
सनोज को चाकू लगने के बाद महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज लाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही मृत घोषित कर दिया।
मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवारजनों की होली की खुशियां मातम मां बदल गई।
घटनास्थल का पुलिस ने जायजा लिया। पुलिस घटना की जांच में जुटी हुई है।