देवरिया: नदी में नहाने गए दो युवक डूबे, एक की मौत, एक की हालत गम्भीर

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में गुरुवार को गंडक नदी में डूबने से युवक की मौत हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नदी में डूबने से युवककी मौत
नदी में डूबने से युवककी मौत


देवरिया: भटनी थाना क्षेत्र के युवक की कुरमौटा घाट स्थित छोटी गंडक नदी में डूबने से मौत हो गई। जबकि दूसरे का इलाज मेडिकल कॉलेज देवरिया में चल रहा है। दूसरे युवक की हालत भी नाजुक बनी हुई है। मौत की खबर से युवक के परिवार में कोहराम मच गया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक की पहचान नोना पार छपरा टोला निवासी मनीष तिवारी ( 23) पुत्र उपेंद्र तिवारी के रुप में हुई है। 

जानकारियों के अनुसार मृतक मनीष तिवारी अपने गांव के साथियों सूजीत तिवारी, निखिल, गोलू, के साथ नदी में स्नान करने गए थे। इस दौरान मनीष तिवारी, सूजीत तिवारी गहरे पानी में चले गए और डूब गए। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने डूबते हुए सूजीत की आवाज सुनी और बचाने के लिए दौड़े। 

सूचना पर श्यामलाल मल्लाह 20 मिनट बाद मौके पर पहुंचे तो दोनों  अचेता अवस्था में नदी से बाहर लाया गया।  ग्रामीणों ने दोनों को आनन-फानन में  सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भटनी पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने दोनों को महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। देवरिया आने पर चिकित्सक ने मनीष तिवारी को मृतक घोषित कर दिया । सूजीत की स्थिति काफी गंभीर है। 
घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। 

थानाध्यक्ष भटनी जितेंद्र सिंह ने बताया कि दो युवक छोटी गंडक नदी में डूब गए। दोनों युवको को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉक्टरों ने देवरिया मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया। जिसमें देवरिया मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक ने मनीष तिवारी को मृतक घोषित कर दिया। वही सूजीत की स्थिति काफी गंभीर बनी हुई है ।
 










संबंधित समाचार