

देवरिया के पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक्शन लेते हुए तीन उपनिरीक्षक को पुलिस लाईन देवरिया भेजा हैं। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने एक्शन लेते हुए तीन उपनिरीक्षक को पुलिस लाईन देवरिया भेजा हैं।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस अधीक्षक देवरिया विक्रान्त वीर द्वारा थाना महुआडीह के हेतिमपुर चौकी प्रभारी गोपाल प्रसाद, थाना बनकटा के उपनिरीक्षक कुन्दन कुमार पटेल एवं थाना बघौचघाट के उपनिरीक्षक शुभम कुमार सिंह को पुलिस लाईन देवरिया के लिए स्थानान्तरित किया गया।
हेतिमपुर के चौकी प्रभारी पर थाना परिसर में एक व्यक्ति पर अपशब्द बोलने का वीडियो वायरल हो रहा था। फिलहाल इनके स्थान पर नई तैनाती नहीं हुई है।