देवरिया: पिता की लाइसेंसी राइफल से बेटे ने खुद को मारी गोली, मची खलबली

उत्तर प्रदेश के देवरिया के मदनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में शुक्रवार की सुबह युवक ने बंद कमरे में पिता के लाइसेंसी राइफल से खुद को गोली मार ली। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 25 October 2024, 2:22 PM IST
google-preferred

देवरिया: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के देवरिया (Deoria) के मदनपुर थाना (Madanpur Police Station) क्षेत्र के ग्राम मोहरा (Village Mohra) में शुक्रवार की सुबह युवक ने बंद कमरे में पिता के लाइसेंसी असलहे (licensed Weapons) से खुद को गोली मार ली। जिससे उसकी मृत्यु (Death) हो गई। घटना का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मौके पर पहुंची पुलिस (Police) ने असलहा को कब्जे में लेकर मामले की जांच में जुटी है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सेना के जवान पंकज उर्फ पंचम सिंह का छोटा पुत्र 22 वर्षीय आयुष उर्फ छोटू सुबह कमरे में गया। थोड़ी देर बाद कमरे से गोली चलने की आवाज सुन स्वजन भाग कर कमरे तक पहुंचे तो कमरा अंदर से बंद था। किसी तरह कमरा खोल कर देखा गया तो आयुष रक्तरंजित पड़ा था।

मृतक आयुष (फाइल फोटो)

बताया रहा है कि जम्मू कश्मीर में तैनात सेना के जवान पिता के घर पर रखे लाइसेंसी राइफल से घटना घटित हुई है। जिसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। घटना की जानकारी होते ही दरवाजे पर लोगों की भीड़ जुट गई।

मामले के पीछे असल वजह क्या थी स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। मृतक दो भाई में छोटा था। बड़ा भाई पीयूष बाहर रह कर पढ़ाई करता है। माता अनिता सिंह का रो-रो कर बुरा हाल था। चाचा चंद्रदीप सिंह स्वजन को ढांढस बंधा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक गोरखनाथ सरोज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।