देवरियाः युवक का शव मिलने से हड़कंप, जानिये पूरी वारदात

डीएन ब्यूरो

देवरिया से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)
शव मिलने से सनसनी (प्रतीकात्मक तस्वीर)


देवरियाः जनपद से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस ने शव को खेत से बरामद किया है।

पुलिस को सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत देवपार गांव के पास गेंहू के खेत में युवक का शव मिला। मृतक की पहचान बनकटा थाना क्षेत्र के कोठिलवा गांव निवासी 30 वर्षीय नितेश कुमार के रूप में हुई है। घटनास्थल पर युवक के हत्यारों से काफी देर तक जूझने के निशान भी मिले हैं। वहीं, गेहूं की बड़ी मात्रा में फसल भी बर्बाद हुई है।

यह भी पढ़ें- पारिवारिक कलह के चलते व्यक्ति ने उठाया ये खतरनाक कदम, जानिए क्या किया 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना को लेकर इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।

मामले में मृतक के चाचा अनिल सिंह ने पुलिस को दिए गए तहरीर में कहा कि मृतक 25 दिसंबर की शाम से गायब था। वहीं, प्रभारी निरीक्षक सलेमपुर एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी सलेमपुर सहित मौके पर पुलिस हथियारों की तलाश कर रही है।










संबंधित समाचार