थाने में महिला के सामने हस्तमैथुन करने वाला इंस्पेक्टर फरार, एसपी ने किया 25 हजार का इनाम घोषित

पुलिस स्टेशन में शिकायत लेकर गयी एक महिला को पहले कुर्सी पर बैठाने और उसके बाद अश्लील हरकत करने वाला थानेदार फरार हो गया है, जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 1 July 2020, 4:59 PM IST
google-preferred

लखनऊ: राज्य के देवरिया जिले में शिकायत लेकर आयी महिला के सामने थाने में अश्लील हरकत करने का आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया है। एसपी ने फरार एसओ की गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया है। पुलिस अब आरोपी इंस्पेक्टर की गिरफ्तारी में जुट गई है।

देवरिया के भटनी पुलिस स्टेशन में एक महिला जमीन संबंधी अपनी शिकायत लेकर पहुंची थी। इसी दौरान स्टेशन ऑफिसर भीष्म पाल सिंह महिला के सामने हस्तमैथुन करने लगा। पुलिस स्टेशन में ही एक महिला के सामने पुलिस अफसर की इस गंदी हरकत का वीडियो तेजी के साथ वायरल होने लगा। महकमे की किरकिरी होते देख पीड़िता की तहरीर पर आरोपी थानेदार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। 

डाइनामाइट न्यूज़ की ताजा खबरों के लिए मुफ्त में डाउनलोड करें मोबाइल एप

युवती की शिकायत के मुताबिक वह जमीनी विवाद की शिकायत लेकर बीते 25 जून को थाने पर गई थी। जब वह थानेदार भीष्म पाल सिंह यादव के चेंबर में पहुंची तो थानेदार के कहने पर कुर्सी पर बैठ गई। भूमि विवाद के संबंध में बात करते-करते एसओ अपने पैंट की जिप खोलकर प्राइवेट पार्ट निकाला और अश्लील इशारे करने लगा। पीड़िता के मुताबिक उसने इसका वीडियो बना लिया और बाद में घर आकर पड़ोस में रहने वाले एक व्यक्ति के माध्यम से फॉरवर्ड कराया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक थानेदार द्वारा अश्लील हरकत का वीडियो वायरल होने के बाद एसपी डॉक्टर श्रीपति मिश्र के निर्देश पर इंस्पेक्टर के खिलाफ भटनी थाने में मुकदमा दर्ज हो गया। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी इंस्पेक्टर फरार हो गया है। भीष्म पाल सिंह यादव की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार का इनाम घोषित किया है। 
 

Published :