

देवरिया बस स्टेशन में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब वहां खड़ी बस में अचानक आग लग गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
देवरिया: जनपद के रोडवेज बस डिपो पर सोमवार देर रात बस स्टेशन पर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब वहां खड़ी बस में अचानक आग लग गई।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
बस में जिस समय आग लगी, उस समय उसके आस-पास भी अन्य बस भी खड़ी थी, जिस वजह से दूसरी बस में भी आग लगने का खतरा बढ़ गया। लेकिन गनीमत यह रही कि फायर विभाग ने समय रहते काफी मशक्कत से आग पर काबू पा लिया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
देवरिया पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।