देवरिया: नौ युवाओं को मिला अवर अभियंता की नियुक्ति पत्र, खिले चेहरे

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में देवरिया के नौ युवाओं को अवर अभियंता के पद पर नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में हो रही पारदर्शी नियुक्तियों की प्रशंसा की गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Updated : 4 September 2024, 4:50 PM IST
google-preferred

देवरिया: (Deoria) उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा अवर अभियंता (Junior Engineers), संगणक एवं फोरमैन के पद पर चयनित युवाओं की नियुक्ति पत्र (Appointment Letter) वितरण के लखनऊ (Lucknow) में आयोजित कार्यक्रम का यहां एनआइसी में भी सीधा प्रसारण किया गया।

सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी, बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका, डीएम दिव्या मित्तल समेत अन्य अधिकारियों ने प्रसारण देखा और फिर विधायकों ने अपने हाथों से जिले के नौ युवाओं को अवर अभियंता का नियुक्त पत्र को सौंपा। नियुक्ति पत्र मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार सदर विधायक डा. शलभ मणि त्रिपाठी ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में प्रदेश में प्रतिभा का सम्मान हो रहा है। बिना किसी सिफारिश एवं बिना किसी रिश्वत के योग्य लोगों को रोजगार मिल रहा है।

बरहज विधायक दीपक मिश्र शाका ने कहा कि प्रदेश सरकार ईमानदारी के साथ पारदर्शी नियुक्ति कर रही है। चयन का एकमात्र पैमाना योग्यता है। उन्होंने चयनित युवाओं को शुभकामनाएं दी।

डीएम दिव्या मित्तल ने चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र देकर पूर्ण मनोयोग से काम करने के लिए प्रेरित किया। इस दरौन एडीएम प्रशासन गौरव श्रीवास्तव, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी मौजूद रहे।

इन्हें मिला नियुक्ति पत्र

शोभित कुमार कनौजिया, अनीता पटेल, अरविंद पाल, अभिषेक प्रकाश, अवनीश यादव, श्रीधर राय, दीपक राव, शिवम त्रिपाठी, विशाल यादव को नियुक्ति पत्र दिया गया।

Published : 
  • 4 September 2024, 4:50 PM IST