Deoria News: देवरिया के वकील क्यों है हड़ताल पर? एसडीएम कोर्ट का तीसरे दिन भी बहिष्कार

डीएन ब्यूरो

यूपी के देवरिया में वकीलों की हड़ताल को लेकर नया अपडेट सामने आया है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

देवरिया में वकील की हड़ताल
देवरिया में वकील की हड़ताल


देवरिया: जनपद में अधिवक्ताओं की हड़ताल जारी है। अधिवक्ताओं ने तीसरे दिन भी एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार किया। वकीलों ने  एसडीएम श्रुति शर्मा के रवैए पर विरोध जताया। तहसील बार एसोसिएशन के महामंत्री सत्य प्रकाश सिंह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर विरोध जताया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिवक्ताओं का कहना है कि एसडीएम कोर्ट में बहस को ठीक ढंग से सुना तक नहीं जा रहा है और मुकदमों को खारिज कर दिया जाता है। कायमी दी जाती है तो उसे स्वीकार नहीं किया जाता है।

धरने पर बैठे अधिवक्ता

मुकदमों को जल्दी निस्तारित करने के लिए नोटिस आदि प्रक्रियाओं का सम्यक रूप से पालन नहीं किया जा रहा है। हड़ताली वकीलों ने कहा कि राजस्व विभाग के लेखपाल और कानूनगो के रिपोर्ट पर  पत्रावलियों को खारिज किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें | Deoria Police Encounter: पुलिस मुठभेड़ में शुभम सिंह हत्याकांड का छठा आरोपी गिरफ्तार, पैर में लगी गोली

महामंत्री ने बताया कि एसडीएम कोर्ट दफा 24 और दफा 116 के मुकदमों में फील्ड बुक और रंगमेंजी नक्शा पर आपत्ति को सुनने के लिए तैयार नहीं है। इसी प्रकार धारा 32/38 की पत्रावलियों का भी निस्तारण नहीं किया जा रहा है। कंप्यूटर विभाग की गलतियों की सजा वादकारी झेलने को विवश है। 

उन्होंने नायब तहसीलदार शिवेंद्र कौंडिल्य द्वारा फाइलों को रोक कर रखा जा रहा है समय से उसका निस्तारण नहीं किया जा रहा है। धारा 34 के तहत नामांकन प्रक्रिया 35 दिन में पूरी करनी चाहिए उसको भी लटकाया जा रहा है। जिससे बैनामदार और वादकारी क्षुब्ध हैं

शुक्रवार को तीसरे दिन विरोध प्रदर्शन करने और धरना देने वालों में वरिष्ठ अधिवक्ता रमेश मणि त्रिपाठी, पूर्व मंत्री आनंद शंकर मणि त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष सभा मणि मिश्र,कोषाध्यक्ष विश्व विजय मल्ल, कनिष्ठ उपाध्यक्ष सौरभ गुप्ता, मीडिया प्रभारी सत्य प्रकाश गुप्ता पूर्व अध्यक्ष फणीन्द्र पांडेय,वरिष्ठ अधिवक्ता परशुराम मिश्र मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें | Crime in UP: देवरिया में किशोर से घिनौना कृत्य, आरोपी फरार

धरना प्रदर्शन में शामिल उक्त अधिवक्ताओं में राजेश्वरी मिश्र, आनंद सिंह, बृज बिहारी पांडे भूपेंद्र शर्मा, शशि भूषण निगम, शशि भूषण मिश्रा,  हिमांशु त्रिपाठी, सतीश गुप्ता, पंकज शुक्ला, प्रवीण पांडेय, अनिल पांडे, अनुज श्रीवास्तव, रामेश्वर मणि त्रिपाठी, अजीत त्रिपाठी, गोपीनाथ यादव, संतोष सिंह, अनिल द्विवेदी, बालेंदु पांडेय, आदि भी शामिल थे।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं:

 










संबंधित समाचार