Site icon Hindi Dynamite News

Deoria Murder: मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, देवरिया मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

देवरिया में मां की हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Deoria Murder: मां का हत्यारा बेटा गिरफ्तार, देवरिया मर्डर में सनसनीखेज खुलासा

देवरिया: जनपद की कोतवाली पुलिस ने महिला की निर्मम हत्या के मामले का खुलासा कर लिया है। पुलिस ने मां की निर्मम हत्या करने वाले कलयुगी बेटे को गुरूवार को गिरफ्तार कर लिया। बुधवार को हत्या की इस वारदात के बाद आरोपी बेटा मौके से फरार हो गया था। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत देवरिया खास वार्ड नंबर 22 स्थित एक घर में बुधवार को 45 वर्षीय महिला अंजना जायसवाल की हत्या की गई थी। इस हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित पुत्र को गिरफ्तार कर लिया  है। 

मृतका अंजना जायसवाल की मॉ प्रभावती देवी पत्नी जगदीश प्रसाद निवासी देवरिया खास थाना कोतवाली जनपद देवरिया की तहरीर के आधार पर  कोतवाली पुलिस ने मु0अ0सं0-91/2025 धारा-103(1) बीएनएस का अभियोग अभियुक्त दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल पुत्र स्व हरिश्चन्द्र जायसवाल निवासी-देवरिया खास वार्ड नंबर 22 थाना कोतवाली देवरिया के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया था।

गुरूवार को थाना कोतवाली पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर माल गोदाम सदर रेलवे स्टेशन के समीप से अभियुक्त दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल को गिरफ्तार किया गया। 

अभियुक्त ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वह नशे का आदि है। नशे के लिये उसने अपनी मां से रूपये मांगे और इसको लेकर कहासुनी हो गई। आरोपी ने घर में पड़े लोहे के चापड और सिलबट्टे से अपनी मां के सर पर वार कर दिया और वहां से भाग गया था।

Exit mobile version